About me

ABOUT KHILAWAN

Khilawan_pcgyan1.blogspot.com
Khilawan

साथियों आपको ये बताते हुए मुझे बहुत गर्व हो रहा है कि मैं एक भारतीय ब्लॉगर हूँ और मैं छत्तीसगढ़ के एक गांव से हूँ।
साथियों मुझे ब्लॉगिंग करना अच्छा लगता है और मैं ब्लॉगिंग के साथ साथ पढ़ाई भी कर रहा हूँ इसका एक फायदा मुझे ये है की मैं किसी ना किसी रूप से आपके साथ ज्ञान बाटते हुए जुड़ा हुआ हूँ।

   मुझे किसी के ब्लॉग के बारे में पढना बहुत अच्छा लगता है। मैं ब्लॉग लिखने के साथ साथ ब्लॉग पढ़ता भी हूँ मुझे ब्लॉगिंग का ज्ञान बहुत ज्यादा तो नहीं है लेकिन हाँ इतना जरूर है मेरे से कोई भी गलती होती है तो मैं उसे स्वीकार करता हूँ अगर आपको मेरे किसी भी आर्टिकल पर कोई सन्देह हो या गलत लगे तो मुझे जरूर बताना।

साथियों मेरे पास कोई कम्प्यूटर नहीँ है और मैं ब्लॉगिंग अपने मोबाइल से करता हूँ ,इसलिए इसमे आपको उतना ज्यादा फेसिलिटी तो नहीं मिलेगा लेकिन ज्ञान जरूर मिलेगा जो आपकी मदद कर सकता है। यदि अच्छा भी न लगे तो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं।

मेरे बारे में बस इतना ही अगर आपके मन में मेरे बारे में कोई सवाल हो तो मुझे जरूर पूछे और कमेंट करें।

आपको जल्दी ही रिप्लाय करने की कोशिश करूंगा।
😀😀

6 comments

  1. मेरी दुआ है आप जरूर सक्सेस होंगे भाई

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद भाई आपके इस दुआ के लिए, आप मेरे साथ जुड़े रहें इसके लिए धन्यवाद!

      Delete
  2. Bhai Mai bhi ek blogger Hu Mai aapko kaise contact Kar Sakta hu

    ReplyDelete
    Replies
    1. भाई आप मुझसे मेरे वाट्सप नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं.. यह मेरा नम्बर है।
      6268902639

      Delete
  3. Best of luck bro doing wel.

    ReplyDelete
  4. Best of luck bro doing wel.

    ReplyDelete

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter