WHAT ARE PROJECTS, FORMS AND EXECUTABLE FILES IN V.B.? EXPLAIN

Hey friends आप सब कैसे हो? उम्मीद करता हूँ आप अच्छे होंगें! मैंने यह पोस्ट PGDCA की परीक्षा 2019 को खयाल में रख कर लिखा है। जिससे आपको कुछ फायदा हो सके तो यहां पर मैने आपके लिए पिछले पोस्ट में लिखा था Automatic code completion के बारे में और आज मैं यहां पर Project के बारे में बताने जा रहा हूँ। इस  प्रकार के प्रश्न 2009 तथा 2018 में पूछे गए थे जो किस प्रकार हैं
Pt.R.S.S.U.2009 में पूछा गया प्रश्न-

What are projects,form & executable files in V.B.? Explain.

 2018 में

Explain project.

 यहां पर इन दोनों प्रश्नों के उत्तर

Projects-

visual basic में project से तातपर्य यह है की यह एक ऐसा संगठन है जिसमें form, modules, reports, data environments, objects इत्यादि मौजूद होते हैं। By default यूजर जो प्रदान किया जाने वाला Standard Exe project होता है, परन्तु इसके अलावा अन्य 11 project system यूजर को provide कराता है जो उन्हें कार्य के अनुसार पृथक करता है। यह .Vbp Extension के साथ save होता है। सर्वप्रथम विजुअल बेसिक को ओपन करने पर System project window ही appear करता है जिसमें से यूजर को अपने अनुसार प्रोजेक्ट का चयन करना होता है जिसमें तीन tab होते हैं New, Existing, तथा Recent.

इस डायलॉग बॉक्स के अन्तर्गत निम्न projects आते हैं-
  1. Standard Exe
  2. ActiveX Exe
  3. Acive DLL
  4. ActiveX control
  5. VB Application Wizard
  6. VB Wizard Manager
  7. Data Project
  8. IIs Application
  9. Add In.
  10. ActiveX Document-DLL
  11. DHTML Application
  12. Add ins.
forms-
यह एक प्रकार का या एक तरह का file होता है जिसे .FRM Extension के साथ save या सुरक्षित किया जाता है। Form एक container objects है जिसके अंतर्गत program की Design create की जाती है जिसमे toolbox के मौजूद controls तथा ActiveX control को drag करके drop किया जाता है। Form की अपनी स्वतंत्र property, methods तथा Events होते हैं।

visual basic में दो प्रकार के form मौजूद होते हैं-
  1. SDI Form (Single Document interface)
  2. MDI form (Multiple document interface)
Executable Files- यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें project files को executable file में convert किया जाता है। इसे करने के बाद file menu में executable file को select करना होता है। यह file window के किसी भी वातावरण में बिना कोड objects के स्वतंत्र रूप से Run होती है। सभी Application software जैसे Calculator, Wordpad, Notepad इत्यादि Executable files ही है जिन्हें user केवल बिना उनके Code object के use करता है। Executable file का extension .EXE होता है।

इन्हें भी पढ़ें-
Khilawan
Hi I am Khilawan founder of this blog and i live in a small Village and i am started blogging in 2017 last month and the date is 6/12/2017 and learning today..

Related Posts

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter