How to explain character set of C programming in hindi

आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ ' C ' programming में कैरेक्टर सेट को किस प्रकार समझाया जा सकता है। ये टॉपिक हमारे PGDCA & DCA और computer cource करने वाले दोस्तों को ख्याल में रख कर लिखा गया है। 
आज का topic character set of c -
परिचय-
C language 1970 में Bell labs में system programer ' Dennis Ritchie ' द्वारा विकसित की गई थी। यह Language एक Operating system Unix के तहत programming के लिए Use गई थी और उसके बाद में ' C ' में ही उस program को लिखा गया ।
Pcgyan1.blogspot.com
Hindi me
Character set -
C language में हम उस coamputer पर आधारित characters का उपयोग कर words, Numbers और Expression बना सकते हैं, जिस पर प्रोग्राम रन हो रहा है, इसका Character इसी Alphabet Number अथवा Special symbol को दर्शाता है। जिसका उपयोग Intromation को Represent करने के लिए होता है।
C में Character का वर्गीकरण निम्न प्रकार से है-
( i ) Letter : - Upper case Letter ( A to Z ), इस प्रकार के charecter type में लेटर्स यानी की अक्षरों का प्रयोग किया जाता है। जिसमें अंग्रेजी के सभी लेटर्स आते हैं।
( ii ) Digits :- Desimal Number ( 0 to 9 ) , इस प्रकार के कैरेक्टर टाईप में नम्बर का प्रयोग किया जाता है। 
( iii ) Special character :-  ये एक प्रकार के special symbol होते हैं जिनका प्रयोग C प्रोग्रामिंग में किया जाता है।
character set में special character set को इस प्रकार से बताया गया है -

  • 1. colon - ( : )
  • 2. period - ( - )
  • 3. semicolon ( ; )
  • 4. Question mark ( ? )
  • 5. Apostrophe ( ' )
  • 6. Quotation mark ( '' )
  • 7. Exclamation mark ( ! )
  • 8. Vertical bar ( | )
  • 9. Slash या forword ( / )
  • 10. Back slash ( \ )
  • 11. Tilde ( ~ )
  • 12. Under scor ( _ )
  • 13. Doller sign ( $ )
  • 14. Percentage ( % )
  • 15. Ampersand ( & )
  • 16. Caret ( ^ )
  • 17. Asterist ( * )
  • 18. Minus sign ( - )
  • 19. Plus ( + )
  • 20. Opening angle bracket ( lessthen sign )  ( < )
  • 21. Closing angle bracket ( greterthen sign ) ( > )
  • 22. Left paranthesis ( ( )
  • 23. Right paranthesis ( ) )
  • 24. Left bracket ( [ )
  • 25. Right bracket ( ] )
  • 26. Left brace ( { )
  • 27. Right brace ( } )
  • 28. Number sign ( # )
  • 29. Comma ( , )

( iv ) White space :-   इस प्रकार के white space   का प्रयोग किसी प्रोग्राम में स्पेस Create करने के लिए किया जाता है। ये white space इस प्रकार है इस प्रकार से हैं -

1. Blanck space - ये छोटा स्पेस देने के लिए प्रयोग किया जाता है।
2. Tab space :- ये किसी वर्ड में या कैरेक्टर में बड़ा स्पेश create करने के लिए प्रयोग किया जाता है , इसे आप double space कह सकते हैं।
3. New Line - इस प्रकार के कैरेक्टर सेट का प्रयोग तब किया जाता है जब हमें कोई नई लाईन की जरूरत हो।
साथियों इसके अलावा आपको यदी किसी भी प्रकार की और जानकारी character set की हो तो आप इसे इसमें submit कर सकते हैं , लेकिन जब भी आप पेपर देने जाते हैं तो इस बात का ख्याल रखना की कोई भी तुम्हारे एक ही ansr को देखकर पास नहीं करेगा आपको सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य होता है। या अआप खुद ही सोचिये एक प्रश्न में ज्यादा ऐसे ज्यादा दस नम्बर होंगे PGDCA के पेपर में या DCA के पेपर में। ये जानकारी उसी पेपर को ख्याल में रख कर लिखा गया है।
आपको ये जानकारी कैसे लगी मेरे साथ शेयर करें मेरे Facbook page पर या comment करके या फिर आप मुझे किसी भी सोशल मीडिया के पेज पर कमेंट कर सकते हैं।
 
 

Other topic
Khilawan
Hi I am Khilawan founder of this blog and i live in a small Village and i am started blogging in 2017 last month and the date is 6/12/2017 and learning today..

Related Posts

Subscribe Our Newsletter