दोस्त आपका स्वागत है मेरे इस ब्लॉग पर आज मैं आपको वैरीबल के बारे में बताने वाला हूँ की वैरिएबल क्या है और इसे किस प्रकार से किसी प्रोग्राम में Declare किया जाता है। दोस्त इससे पहले मैने आपको Data type के बारे में बताया था। तो चलिए शुरू करते हैं -
अच्छी लगी तो कमेंट करें
Variable img |
Variable क्या है ?
variable वह है जिसका एक value होता है। जिसे program में एक Unique name के द्वारा जाना जाता है। या किसी Data के नाम को Variable कहते हैं जिसका उपयोग Data value को memory में store करने के लिए किया जाता है। इसे Identifire भी कह सकते हैं। program execution के दौरान variable की Value बदलती रहती है, यह स्थिर नहीं होता।
इसे इस प्रकार से समझे जा सकते हैं-
इसे इस प्रकार से समझे जा सकते हैं-
variable एक Identifirer अथवा एक नाम है जिसका उपयोग value के लिए एक value program में Exicution द्वारा बदलता है। एक Variable को Letter number Special symbol () के comminution से लिखा जाता है जिससे 1st Letter एक alfabet होता है एक variable को लिखने के लिए आप maximum 31 letters का Use कर सकते हैं।
जैसे - roll_num
name
sub 1
किसी भी program में जब कोई वेरिएबल लेते हैं तो उसको Declare करने के लिए नाम दिया जाता है ये नाम किस प्रकार से दिया जाता है। इसे यहां पर बताया गया है-
Variable को नाम देने के नियम -
(a) Variable के नाम के लिए Upper Case letter, Lower Case letter एवं Digits का उपयोग कर सकते हैं।
(b) सामान्यतः variable का नाम Lower Case Letter में दिया जाता है जहाँ पहला अक्षर digit (Number) नहीं होना चाहिए।
(c) दो Words को जोड़ने के लिए केवल Underscore का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा किसी भी अन्य symbol या Blanck space का उपयोग नही कर सकते हैं।
(d) variable के नाम के लिए keyword का उपयोग नहीं करना चाहिए।
(e) Variable की अधिकतम लम्बाई 31 character तक हो सकती है।
Variable Declaration :
datatype variable name;
int n;
float per;
Variable ka prarmb ya intializatin:
datatype variable ka name = value;
int n=5;
float per=79.28;
अच्छी लगी तो कमेंट करें
Other topic
Mast he patel
ReplyDeleteDhanywad ji
Deletethanks bhai..5👍
ReplyDelete