c language me constant kya hai

Post a Comment
साथियों आपका स्वागत है मेरे इस ब्लॉग पर कल हमने बात किया की-वर्ड ( Key-word ) के बारे में बताया था , आज मैं आपको कॉन्स्टेंट ( constant ) के बारे में बताने वाला हूँ इस पोस्ट में हम जानेंगे की constant क्या होता है ? और कितने प्रकार का होता है ? तो चलिए शुरू करता हूँ -
C language me constant kya hai hindi me
C language constant hindi me

  • constant क्या है ?


एक constant, program को Execution के दौरान बदला नहीं जा सकता , इसलिए program के Execution के दौरान program के अपरिवर्तित Value को Constant कहा जाता है। 
C में निम्न प्रकार प्रकार के constant होते हैं
  1.  Numeric Constant:-
Numeric constant दो प्रकार के होते हैं-
  1. Integer Constant
  2.  Real Constant
1. Integer constant :- Integer constant बिना functional part का Number होता है। Integer constant तीन अलग-अलग Number system में लिखे जा सकते हैं।
  1. Decimal number system ( 0-7 )
  2. Octal Number system ( 0-9 )
  3. Hexadecimal number system ( 0-9, A,B,C.....F ) 
2. Real constant ( Floating point constant ) :- Decimal point अथवा Exponential sign अथवा दोनों होते हैं। अतः Fractional part के साथ कोई भी चिन्हित अथवा अचिंहित number real अथवा Floating point constant कहलाती हैं।
Ex.- 
( 2.12 ) - Valid floating point constant.
(2.1213F) - Exponential form
     
          2. Character constant 
कोई भी characters की line जो Quotes के मध्य लिखी गयी है, Character constant कहलाती है। 

यह दो प्रकार के होते हैं-

(i) single character constant

(ii) string constant

       1.single character constant:- 

एक Character constant single character constant होता है। जो single quote में बने होते हैं। single character constant कहलाती है।

Ex. ' a ' , 'In', ' 1 ' , 's'

      2. string constant :-

string constant , characters का Squence जो है double quotes में बन्द होता है। एक Character constant letter , number ,  special character तथा blank space के रूप में हो सकता है। character की कोई string को letter नंबर तथा symbol से बना होता है। string constant कहलाती है। ये letter , Number तथा symbol double quotes में बन्द होते हैं। 
Example:- hello, 50+30,?,$$$
 आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो अपने Friends के साथ share करें। 
Other topic
Khilawan
Hi I am Khilawan founder of this blog and i live in a small Village and i am started blogging in 2017 last month and the date is 6/12/2017 and learning today..

Related Posts

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter