c language me data kitne prkar ka hota hai

Post a Comment
आज मैं आपको बताने वाला हूँ Data type के बारे में साथियों आप तो जानते हैं की मैं एक डेली लिखने वाला ब्लॉगर हूँ , मैं रोज आपके लिए कम्प्यूटर से जुड़ी ही जानकारियां शेयर करता हूँ साथियों मैं आज बहुत खुश हूँ क्योकि मेरा adsense का account आज ही के दिन Approve हुआ है।
आपका ज्यादा समय ना लेते हुए मैं आपको ले चलता हूँ मेरे इस टॉपिक की ओर जिसमें मैने आपको data के प्रकार के बारे में Explen किया है।

Data type क्या है ?

कोई variable किस Type की value stor कर सकता है। यह Data type बताता है अर्थात यह किसी Variable की विशेषता बताता है की यह किस प्रकार की वैल्यू मेमोरी में स्टोर कर सकता है।
Data type in c hindi me
Data type img

Data type तीन प्रकार के होते हैं -

(1.) Basic or primary or primitive data type 

(2.) User Define Data type
(3.) Derrived Data type

(1.) primary data type :-

ये स्वतन्त्र डेटा टाइप होते हैं जिनका सामान्यतः किसी वेरिएबल को डिक्लेअर करने के लिए किया जाता है। इसे Basic simple या primitive data type भी कहते हैं।
C Language में निम्न प्रकार के प्राइमरी डेटा टाइप होते हैं।


(1) Char
(2) int
(3) float
(4) void

(1) char :-

इस डाटा टाइप का उपयोग किसी variable में single character को store करने के लिए किया जाता है।
उदाहरण - char a;   इस उदाहरण में char एक डेटा का प्रकार है और a एक वैरिएबल है।

(2) int :-

इसका प्रयोग किसी Integer variable value अर्थात पूर्णाक value को स्टोर करने के लिए किया जाता है। या यूं कहें की इसका प्रयोग नम्बर को स्टोर करने के लिए किया जाता है। ये value साइनेड अथवा अन्साइनेड हो सकते हैं।
उदाहरण :- int n;   n=5;      इस उदाहरण में int डेटा का प्रकार है और n वैरिएबल है।

(3) long int :-

किसी Variadble में integer type के बड़े value को स्टोर करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। इन्हें long भी कहते हैं।
उदाहरण :- long int n;       ( n=50,000 )

(4) float :-

इस डेटा टाइप का उपयोग किसी Variable में floating point value अर्थात दशमलव वाले अपूर्णान्स वैल्यू को स्टोर या Define करने के लिए किया जाता है।
ये वैल्यू positive (+) या Nagative हो सकते हैं।
उदाहरण :- float p ;  ( p=22.14; )

(5) long float :-

इस डाटा टाइप का उपयोग किसी Variable में floating point value को more Accurate के साथ स्टोर करने के लिए किया जाता है, इसे Double डाटा type भी कहते हैं।
उदाहरण :- long float a ; a=1.173456

(6) void :-

 यह एक Empety data type होता है। इसका उपयोग सामान्यतः function में किया जाता है। की यह function कोई वैल्यू return नहीं करेगा इसका उपयोग Variable के साथ नहीं किया जाता है।
उदाहरण :- Void ()
main function
{...........
.............
.............}
primary data type के द्वारा Declare variable के Value को प्रिंट करने के लिए special symbol का प्रयोग किया जाता है जिन्हें print control या print formate इसका प्रयोग printf() तथा scanf() function में किया जाता है।
इसके बाद मैं आपको Data type print control / print format के बारे में बता देता हूँ ये क्या है ?
ये एक प्रकार का Formula कह सकते हैं क्योकि ये किसी Data type के variable के लिए लिखा जाता है इसे ही print format कहते हैं जैसे-
char - %c
int - %d
long int - %ld
float - %f
long float - %lf
long double - %Lf
note :-  string के लिए %s का प्रयोग किया जाता है।

(2.) User Define Data type :-


किसी programer के द्वारा बनाये गए डेटा को ' यूजर डिफाइन डाटा टाइप ' कहा जाता है। कम्प्यूटर प्रोग्राम में इसका उपयोग किया जाता है जो की निम्न है-
(i) structure
(ii) Union
(iii) Enumeration
(Iv) typedt

(3.) Derrived data type :-

Derrived data type भी यूजर के द्वारा ही बनाया जाता है इसे बनाने के लिए पहले से उपस्थित फंक्शनल डेटा टाइप का प्रयोग किया जाता है।
(i) Array
(ii) pointer

friends आगे हम सभी इसी प्रकार के कम्प्यूटर से सम्बन्धित जानकारी आपके लिए लेकर आते रहेंगे बस आप मेरे साथ बने रहें।
Other topic
Khilawan
Hi I am Khilawan founder of this blog and i live in a small Village and i am started blogging in 2017 last month and the date is 6/12/2017 and learning today..

Related Posts

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter