WHY VB CALLED EVENT DRIVEN PROGRAMING LANGUAGE

hello And welcome my friends आज मैं आपके साथ PGDCA में पूछे गए प्रश्न को लेकर आया हूँ ये प्रश्न विजुअल बेसिक के प्रश्न हैं, जो की वर्ष 2011, 2015, और 2017 में पूछे गए थे। जिनका Anser एक ही साथ लिख सकते हैं तो चलिए मैं आपको बताता हूँ की क्या वह Questions थे जो की एक दूसरे से mach करते थे।
2011में पूछा गया प्रश्न इस प्रकार से था

Why visual basic is called event driven programming language? explain.


इसी प्रकार साल 2015 में भी एक प्रश्न पूछा गया था जो की Event Driven पर आधारित था।

What is event driven programing?


इसी प्रकार साल 2017 के PGDCA में दूसरे Semester में पूछा गया प्रश्न कुछ इस प्रकार से था।

Write a short note on event driven programing.


तो इस प्रकार के प्रश्न साल 2011, 2015 और 2017 में PGDCA के Exam में पूछा गया था। इन सभी का उत्तर एक जैसे ही लिखा जा सकता है तो उत्तर इस प्रकार से लिख सकते हैं-
Visual Basic(विजुअल बेसिक)Visual Basic ऐसी Programming language है जिसके द्वारा windows आधारित एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर का निर्माण किया जाता है। चूकि इसके द्वारा user friendly application program तैयार होते हैं जिसमें user output किसी एक माध्यम से नहीं बल्कि विभीन्न माध्यम से प्राप्त कर सकता है। यह ऐसी प्रक्रिया है जिसमें सम्बन्धित कोड तथा controls स्वतः activate नहीं होते हैं यह user के विभिन्न response के द्वारा execute होते हैं।
its called event driven becauseइन प्रक्रिया में प्रोग्राम के कोड तब तक Idle रहते हैं जब तक की किसी Event(button) (click) इत्यादि कॉल नहीं हो जाता है अर्थात system के Hardware तथा Software के पारस्परिक मिलन को Event कहा जाता है।
इसी प्रमुख features के कारण visual basic को event driven programming language
कहा जाता है।
Visual Basic में प्रमुख रूप से निम्न Eventका प्रयोग किया जाता है-
  1. Mouse related events.
  2. Keyboard releted event
  3. Memory related events
(a)Mouse Related Events-यह ऐसा Event है जिसमें Mouse का प्रयोग किया जाता है। Mouse के Right Click, left click अथवा scroll एवं move करके इस events का प्रयोग किया जाता है। यह सर्वाधिक प्रयोग किया जाने वाला Event है।
(b)Keyboard Related Events-जैसा की नाम से ज्ञात होता है। इस Event में Keyboard के द्वारा user output प्राप्त कर सकता है जिसमें Key up, Key down, Key press, इत्यादि प्रमुख events है।
(c)Memory Related Events-इस event के द्वारा केवल एक ही event का use होता है जिसे हम load event कहते हैं। By default visual basic के form load event पर ही होते हैं। यह ऐसा event है जिसमें स्वतः ही Memory के द्वारा output प्रदर्शित हो जाता है।
comment जरूर करे। धन्यवाद!
इन्हें भी पढ़ें-
-->
  • VB property methods and feature



  • for next statement in VB


  • Khilawan
    Hi I am Khilawan founder of this blog and i live in a small Village and i am started blogging in 2017 last month and the date is 6/12/2017 and learning today..

    Related Posts

    Post a Comment

    Subscribe Our Newsletter