WHAT IS IDE IN HINDI

इस पोस्ट में आपको IDE के बारे में बताया गया है ये PGDCA में कुछ इस प्रकार पूछे गए थे-

साल 2018 में pt.P.R.S.U. के द्वारा- What is IDE? Explain the components of IDE in brief.
2005, 2012, और 2014 में इस प्रकार से पूछा गया था-
 Explain IDE (Integrated Development Environment) of Visual Basic.
In this post I am survive you this topic। 

IDE क्या है?

विजुअल बेसिक में user के कार्य करने के लिए तैयार किया गया ऐसा वातावरण जिसमें अनेक options तथा tools को एकत्रित किया गया जिसे अपनी इच्छा के अनुसार इस्तेमाल करके application program create कर सकता है। 

इसे छः भागों में devide किया गया है-


  1. Main window.
  2. Toolbox.
  3. Form designer window.
  4. Project explorer. 
  5. Property window.
  6. Form layout window.
यह IDE window के tools option dialog box के द्वारा environment option के द्वारा set किये जा सकते हैं। 

(1.) Main Window- इस window के अंतर्गत तीन window आते हैं-

  • Tittel bar
  • Menu bar
  • Tool bar
(a.) Tittle Bar- इस बार में प्रोजेक्ट का Tittle होता है जिसे user के द्वारा Tittle प्रदान नहीं करने की स्थिति में New project दर्शाता है। इसी Bar के द्वारा user को ज्ञात होता है कि user कौन से mode working कर रहा है । By Default visual basic के तीन Modes होते हैं। 

  • Run.
  • Break.
  • Design mode.
(b.) Menu Bar- यह ऐसा bar है जिसमें project, form, edit इत्यादि से सम्बन्धित Menus तथा उनकी Dropdown submenus होती है । यह विभिन्न कमांड्स को डिस्प्ले करता है जो application को बिल्ड करने के लिए required होते हैं ।

(c.) Toolbar- यह menu bar में सम्मिलित menus को icons के रूप में प्रदर्शित करता है जिसे user अपने अनुसार hide करके भी रख सकता है।

(2.) Toolbox- यह Visual Basic में मौजुद समस्त Standard controls को संग्रह करके रखता है तथा user के द्वारा component option को select करके Active-X controls को भी संग्रह करके इस Box में रखा जा सकता है। By default standard controls इस Box में रहते हैं ।

(3.) Form Designer Window- इस window में user समस्त standard control तथा Active-X controls को Mouse के द्वारा drag करके form window में drop करता है जिससे user के अपनी इच्छा के अनुसार design create कर सकता है।

(4.) Project Explorer Window- Project Explorer window के अंतर्गत view code, view object तथा toggle window होता है जिससे user code editor window, object window तथा forms एवं project की list को compress करके रखता है । इसी explorer के अंतर्गत forms तथा modules एवं reports की list भी रहती है।

(5.) Property Window- इस window में form में dop किये गए सभी controls तथा mouse के द्वारा Select किये जाने वाले Controls से सम्बन्धित properties Alphabetic तथा categorised form में Display होती है जिसे user select करके controls को property set करता है ।

(6.) Form Layout Window- इस window का use करके user Runtime में form को monitor के किस भाग में प्रदर्शित करता है यह सुनिश्चित करता है। जैसे की mouse के द्वारा pointed form को left, right, up या down किया जाता है यह उसी प्रकार monitor में प्रदर्शित होता है।

Conclusion- इस पोस्ट में हमने जाना की IDE क्या है ?, IDE का क्या use है? और यह IDE कितने प्रकार का होता है?
कोई MISTAKE हो तो COMMENT करके जरूर बताएं Thank You!
Khilawan
Hi I am Khilawan founder of this blog and i live in a small Village and i am started blogging in 2017 last month and the date is 6/12/2017 and learning today..

Related Posts

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter