Single and Double Entry Accounting Difference in hindi

Post a Comment
साथियों आप सभी का welcome है मेरे इस blog पर आज मैं बात करने वाला हूँ office automation and tally के Single and Double Accounting के बारे में.
Accounting in hindi

Single accounting:- जैसे की इस नाम से पता  चलता है ।एक account इस प्रकार यहां पर सिर्फ एक account का accounting किया जाता है।


Double accounting:- इसके द्वारा any types के दो या दो से अधिक account का accounting किया जा सकता है।

तो चलिए देखें की single and double accounting में अंतर क्या होता है ?

1. Single accounting में सभी Transaction का लेखा (accounting) सम्भव नहीं होता है।
जबकि Double accounting में सभी accounts के Transactions को दो बार लिखा जाता है।

2. Single accounting Incomplete and Non scietifice प्रणाली है।
जबकि Double accounting allright व complete scientific प्रणाली है।

3. Single accounting का use बहुत ही कम होता है।
डबल अकाउंटिंग का प्रयोग बहुत अधिक होता है।

4. single accounting में purity तथा loss--profite का आकलन करना कठिन कार्य है।
Double accounting में profit-loss का guesstimate आसानी से व accurate किया जाता है।

5. Accounting से related work accurately नहीं होता है single accounting में।
जबकि double accounting में suitable रूप से accounting का कार्य किया जा सकता है।

6. Single accounting में केवल loan लेने वाले और ऋण देने वाले के account और रोकड़ का खाता का हिसाब रखा जाता है।
Double accounting में सभी Transaction का खाता रखा जाता है।

ये तो हुए single and double accounting के बारे में 6 Difference अगर आपको इसी प्रकार की और जानकारियां चाहिये तो बताएं ।

अन्य जानकारी.

Thanks for reading

Khilawan patel 

"Ta da"

Other topic
Khilawan
Hi I am Khilawan founder of this blog and i live in a small Village and i am started blogging in 2017 last month and the date is 6/12/2017 and learning today..

Related Posts

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter