How to Creat Company in Tally Hindi me

Post a Comment
साथियों आज मैं बात करने वाला हूँ Tally में Company कैसे create किया जाता है उसके बारे में इससे पहले मैंने एक Post लिखा था, जिसमें मैंने आपके साथ, accounting के बारे में post share किया था । आगे पढ़ें-

Creating Company

Tally में company एक Business संस्थान को कहा जाता है जिसके लिए Tally में Account बनाया जाता है। Company एक व्यापारिक Organization होती है जिसके लिए Tally का उपयोग किया जाता है। Tally में More then one Company create किये जा सकते हैं।
Tally एक Software Application है जिसका उपयोग व्यपारियों द्वारा लाभ, हानि तथा लेन, देन को Manage करने के लिए उपयोग किया जाता है और यह किसी बड़ी या छोटी company दोनों के द्वारा इस application का उपयोग किया जा सकता है। इसमें हम अपने हिसाब से किसी भी प्रकार की company बना सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं की Tally में Company को Creat कैसे करना है। 

New Company Creat करने के Steps:

(1.) Gateway of Tally में जाएँ।
(2.) Creat Company को सलेक्ट करें।
(3.) Enter बटन Press करें।

(4.) इसके आगे के Steps इस प्रकार से हैं-

Directory : इस Field में Company बनने पर Data कहां Store होगा उसका Path Specify करना होता है।

Name : इस Field में Company का नाम Insert करना होता है।

Malling Name : Company का पत्रव्यवहार के लिए नाम इस Field में देना होता है।

Address : Company का Address यहां पर लिखना होता है।

Statutor comliance for : देशों के list से india को select करें।

State : अपने राज्य को Select करें।

Pincode : अपने पते का Pin code enter करें।

email : Tally के Document व Report में Use करने के लिए email-id डालें।

Financial Year From : Company के Business के लिये वित्त वर्ष का Selection करें।

Tally vault Password : Company के Data को Security देने के लिए Password use किया जा सकता है।

(5.) Enter बटन दबाएं।

(6.) Yes के लिए Y Key को Press करें।
आपका Company Create हो जाएगा।

Thanks for supporting me
bye bye
khilawan patel
 
Other topic
Khilawan
Hi I am Khilawan founder of this blog and i live in a small Village and i am started blogging in 2017 last month and the date is 6/12/2017 and learning today..

Related Posts

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter