WHAT IS OBJECT IN VISUAL BASIC HINDI ME

hey friend आज मैं आपके लिए विजुअल बेसिक के ऑब्जेक्ट को लेकर आया हूँ इससे पहले मैने आपको मॉड्यूल्स के बारे में बताया था।

OBJECT

Simple Language में हम Object उसी को मानते हैं जिसकी Property तथा Method हो। Visual Basic के अन्तर्गत Object Code तथा Data के समुह को कहा जाता है जिसमें विभिन्न Function जोड़े जा सकते हैं। हम यहां पर विभिन्न Control, Code Application, Form , Database इत्यादि को Object की श्रेणी में रखते हैं क्योकि ये सभी विशेष Properties तथा Methods लिए हुए हैं।

Facility Provided By VB

(सुविधाएं जो विजुअल बेसिक द्वारा दिया जाता है)

Visual Basic Users को स्वयं का object बनाने की Facility Provide करता है जिसे User उसकी Properties तथा Methods को भी निर्धारित कर सकता है एवं Active-x Control list में उसे रखा सकता है।

यहां पर निम्न Object For Example बताये जा रहे हैं-
FORM-यह एक कंटेनर है जिसके अंतर्गत अन्य कंट्रोल इसके अंदर स्टोर किये जाते हैं। अन्य कंट्रोल की भांति फॉर्म की भी अपनी स्वयं की प्रोपर्टीज, मेथड तथा इवेंटस हैं। जैसे ब्लैक कलर, MDI child ,cls, print, load() इत्यादि।

Picture box-यह स्टेंडर्ड कन्ट्रोल है जिसमें यूजर विभिन्न एक्सटेंसन की पिक्चर को पिक्चर को स्टोर कर सकता है तथा अन्य कंट्रोल के लिए कंटेनर का काम करता है।

OLE Container-इस ऑब्जेक्ट के द्वारा सिस्टम के अन्य फाइल को लिंक किया जा सकता है।

DATABASE-डेटाबेस एक ऑब्जेक्ट है जो अन्य दूसरे ऑब्जेक्ट के लिए कन्टेनर है। एक ऑब्जेक्ट के अंतर्गत उन्हें प्रोपर्टीज, मेथड एवं इवेंट प्रदान कर सकते हैं जिसे निम्न कोड के द्वारा समझा जा सकता है-
Private sub form_load()
Text1.for color="red"
form2.Back color="blue"
Lable1.Caption="This is Khilawan patel"
End Sub

Properties Values निम्न Syntext के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है-
Syntex-Variable=object.property
उदाहरण-Label, Text Box तथा Command Button का प्रयोग करके Frame की सहायता से Rectangle का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये।
Private sub command1_Click()
Dim a,L,W as integer
L=val(Text1.text)
w=val(Text2.text)
a=L*w
Text3.text=a
End sub

यहां पर हमने सीखा

Conclusion-

object क्या है और ऑब्जेक्ट के प्रकार के बारे में भी जाना। आपको अगर और भी जानकारी चाहिए तो मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें।


Khilawan
Hi I am Khilawan founder of this blog and i live in a small Village and i am started blogging in 2017 last month and the date is 6/12/2017 and learning today..

Related Posts

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter