computer se kaun sa khatra hai

computer se kaun sa khatra hai

Hello and welcome my dear friends आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग पर पिछले पोस्ट में मैंने आपके साथ शेयर किया था, Question hub के एक प्रश्न In lock down time how much mobile phone are important speech in Hindi का जवाब आज मैं आपके प्रश्न computer se kaun sa khatra hai का जवाब देने जा रहा हूँ। 

तो चलिए जानते हैं 

कम्प्यूटर से कौन सा खतरा है -

कम्प्यूटर आज के सबसे ज्यादा प्रयोग में लाये जाने वाले उपकरणों में से एक है। कम्प्यूटर का उपयोग हम आज अपने दैनिक जीवन में इस प्रकार कर रहे हैं की इसके बिना आज बैंक अधूरा है। 

आने वाले समय में कम्प्यूटर सबका ध्यान भंग करने वाला है आइये इसे विस्तार से जाने -

कम्प्यूटर जिसका प्रयोग हम आज चाव से या कहें बड़े ही उत्साह के साथ करते आज हम करते हैं, कम्प्यूटर का उपयोग आज ज्यादा करने की वजह से आज के लड़के लड़कियों जो की पढ़ाई कर रहे हैं उन लोगों को कुछ भी याद रखने में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

क्योकि सभी डाटा कम्प्यूटर में सेव होता है और कुछ भी जब हमें जोड़ना घटाना होता है तो हमें अब कम्प्यूटर या मोबाइल का सहारा लेना पड़ता है। बिना कम्प्यूटर या मोबाइल के सहायता से हम कोई भी ऐसा काम जैसे की थोड़ी सी भी बड़ी संख्याओं को जोड़ना या घटाना भी नही कर सकते हैं। 

इस प्रकार आने वाले समय में यह बहुत बड़ी समस्या को जन्म देने वाला है। 

मानसिक तनाव -

जब कम्प्यूटर में काम करते हैं तो कम्प्यूटर की लाइट हमारे सीधे आँखों में पड़ती है। जिससे की हमारी आँखों पर इसका सीधा असर पड़ता ही है साथ ही हमारे दिमाग पर भी जोर पड़ता है। जैसा की आपको पता ही होगा की हमारी आँखें कम्प्यूटर में काम करते समय कम पलके झपकाती हैं जिससे हमारी आँखें कमजोर हो जाती हैं। क्योकि आँखों में लुब्रिकेशन कम हो जाता है। 

मानसिक तनाव भी इसके समान ही है लाइट के कारण मन में भी असर होता है। 

रोबोटिक्स जेनेरेशन -

 कम्प्यूटर आज बहुत ज्यादा विकसित हो गया है, आज कम्प्यूटर वो काम कर रहा है जो की असम्भव है कम्प्यूटर के इस प्रकार काम करने की वजह से ही आज जापान में एक रोबोट जिसका नाम सोफिया है। उसको लोगों में सामील कर लिया है। जापान के अलावा कई ऐसे देश भी हैं जो होटलों में या अन्य कामों में इन रोबोट्स का सहारा लेते हैं। 

तो हो सकता है आने वाले समय में रोबोट्स इंसान से ज्यादा महत्व रखने लगे। 

याददास्त की कमी -

कम्प्यूटर के ज्यादा उपयोग से मानव मष्तिस्क बहुत ही ज्यादा एकाग्र और संकुचीत हो जाता है। जिसके  कारण वह ज्यादा कल्पनाशील होकर भी यथार्थ जीवन में अच्छे से काम नही कर पाता और उलझ जाता है। कम्प्यूटर के ज्यादा उपयोग से मष्तिस्क का उपयोग कम होने लगता है जिसके कारण ज्यादा सोचते नही और कम्प्यूटर में ही ज्यादा ध्यान लगाए रहते हैं। 

Related Posts

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter