how to set the structure of c program in hindi

Post a Comment

structure

हम सभी जानते हैं कि किसी भी language के लिए grammar कितना आवश्यक होता है । पिछले post में बात किया था pointer और array के use से होने वाले structure किस प्रकार होता है c language में structure का क्या महत्व है? structure में क्या क्या होना जरूरी है? उन सभी चीजों के बारे में आज हम बात करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं structure के लिए आप मेरा एक और post है उसे भी पढ़ सकते हैं इसमें मैंने इस structure (controle structur)  के बारे में थोड़ी सी information दी है।
सी प्रोग्राम को लिखने के लिए एक स्ट्रक्चर या कहैं  1 तरीके की आवश्यकता होती है और प्रत्येक प्रोग्राम को एक well-defined लिखना बहुत जरूरी होता है क्योंकि तभी वह run करता है तो सी प्रोग्राम में स्ट्रक्चर को लिखने के लिए हमें किन किन चीजों की जरूरत होती है यह मैं बता रहा हूं।
  1. Documentation block
  2. Link block
  3. Definition block
  4. Global declaration block
  5. Main function block

इस main function block के अंदर क्या क्या होता है-
Declration
  1. Executable statements होता है।
  2. user defined function block भी इस main function block के अंदर होता है।
Function one
Function two
Function n
इस प्रकार से लिख सकते हैं
तो किसी भी program को बनाने के लिए हमें इन सभी चीजों को declare करना आवश्यक होता है तभी program सही बनता है।

1.Documentation block

Documentation block मैं user program का detail program या कहें उसका टाइटल हमें देना होता है documentation block में title देना होता है।

2.Link block

Link block system library से function को link करने के लिए compiler को instruction देता है। यहां इस प्रकार होता है।
#include

3.Definiti block

सभी symbols को constant definition में define होता है।
#difine main 40
int 41 इस प्रकार से।

4.Globle declaration block

कुछ variable की आवश्यकता विभिन्न function में होती है। तथा ऐसे variable को global variable कहते हैं ऐसे वेरिएबल global declaration block में define किया जाता है।

5.Main function block

C language लिखते वक्त main function block को और दो parts में बांटा गया है।

Declaration
Execution statements
इस पहले भाग में वे सभी variable होते हैं जो main function block में उपयोग में लाए जाते हैं इस प्रकार कम से कम एक statements में दूसरे भाग से होना चाहिए जो executable भाग में होना चाहिए। दोनों फंक्शन {} इस प्रकार main bracket me बंद होना चाहिए।

6.User defined function block

Main () function बाद में program
में user define function होना चाहिए। यह यूजर के द्वारा बनाए गए प्रोग्राम होते हैं इसलिए इसे यूजर डिफाइंड फंक्शन कहा जाता है।
तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि c language में program को कैसे लिखना है उसका structure कैसे होता है।

Khilawan
Hi I am Khilawan founder of this blog and i live in a small Village and i am started blogging in 2017 last month and the date is 6/12/2017 and learning today..

Related Posts

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter