Svang with specifire |
साथियों आपका स्वागत है मेरे इस ब्लॉग पर पिछले पोस्ट में मैने बताया था, कि Character set क्या है ? , और operator precedence and associativity बारे में आज मैं बात करने वाला हूँ 2017 के पेपर में आने वाले तीसरे प्रश्न के बारे में। इस साल के unit I में इस प्रकार का प्रश्न पूछा गया था। ( c ) Write a program to demonstrate switch statement.
तो आज मैं demonstrate switch statment के बारे में यहां पर चर्चा करने जा रहा हूँ चलिए question का हिंदी में mining जानते है कि इसका अर्थ क्या होता है - यहां पर हमें scanf जो function है और उसका specifier का वणर्न करना है।
Scanf ( ) function क्या है?
आपको ये तो पता ही होगा C programming करते समय बेसिक आउटपुट इनपुट function का प्रयोग किया जाता है। यह scanf function भी उसी में से एक है।
C language में programming करने के लिए विभीन्न Library function का प्रयोग किया जाता है। c Program में DATA का इनपुट करने के लिए scanf() function का प्रयोग करते हैं। यह एक लाइब्रेरी फंक्शन है। इसे प्रोग्राम में उपयोग करने के लिए इसे प्रोग्राम में use करने के लिए एक header file की आवश्यकता होती है जिसे stdio pots कहते हैं। इसका पूरा नाम stand Input output file हैं।
C language में programming करने के लिए विभीन्न Library function का प्रयोग किया जाता है। c Program में DATA का इनपुट करने के लिए scanf() function का प्रयोग करते हैं। यह एक लाइब्रेरी फंक्शन है। इसे प्रोग्राम में उपयोग करने के लिए इसे प्रोग्राम में use करने के लिए एक header file की आवश्यकता होती है जिसे stdio pots कहते हैं। इसका पूरा नाम stand Input output file हैं।
Explaination of scanf function with specifier
scanf ( ) :-
एक standerd Input function है , जिसका उपयोग किसी variable में Data को Input करने के लिए किया जाता है। इस function के साथ memory addres '' & '' का भी प्रयोग करना आवश्यक होता है। इसके साथ specifier का use किया जाता है।specifier -
C Language के stander output input function के द्वारा किसी variable में value Inpute करने या किसी variable के वैल्यू को Display करने के लिए formet specifire का उपयोग किया जाता है। प्रत्येक formet specifier % sign के साथ शुरू होता है formet specifire का उपयोग printf aur scanf function दोनों के साथ किया जाता है। इस प्रकार विभिन्न formet specifier तथा उसका meaning नीचे table में दिया गया है।
- %d - read a integer value
- %u - read using integer value
- %f - read a floating point value
- %lf - read long floating point value
- %Lf - read long Double value
- %c - read single character value
- %s - read string
good bye friends
Example of scanf function -
इसका syntax इस प्रकार होता है -
इसका syntax इस प्रकार होता है -
scanf(''format specifier''&variable name);
Example - int a
scanf(''%d'',&a);
आपको ये जानकारी कैसे लगी कमेंन्ट करेें।
आपको ये जानकारी कैसे लगी कमेंन्ट करेें।
Other topic
Ho ho ye.
ReplyDeletethank you
Delete