Hi friends, आज मैं कम्प्यूटर के इतिहास के बारे में चर्चा करने वाला हूँ जिसमें Abacus Computer के साथ साथ क्या नए Computer अस्तित्व में आए उनके बारे में।
* यह सबसे पहले disign किया गया यन्त्र है ,जो कि बहुत ही simple था।
* इसका प्रयोग calculations के कार्यों में help के लिए किया गया था।
* आधुनिक शोध के अनुसार इसके अविष्कार का श्रेय ली काई चेन (Lee Kai Chen) को जाता है।
* Abacus लकड़ी का एक आयताकार ढांचा होता है, जिसके अंदर तारों का frame fit होता है।
Napier's Bones
* Napier Bones का आविष्कार Scotland के गणितज्ञ Joan napier ने किया था।
* इसकी सहायता से multiplication करने की क्रिया को बहुत fast किया जा सकता था।
* Napier Bones में total दस आयताकार plate होती थीं, जिन पर क्रमशः 0 से 9 तक के numbers लिखे होते थे।
स्लाइड रूल Slide Rule
* जर्मन गणितज्ञ villium otred ने slide rule का आविष्कार किया था।
* यह logarithmic mathod के आधार पर सरलता से calculation कर सकता था।
* इसमें दो special type की marked पट्टियां होती थीं, जिन्हें equals में रखकर आगे पीछे सरकाकर logerithm की क्रिया सम्पन्न होती थी।
* Slide rule का उपयोग scientific calculation में कई शताब्दियों or many years तक किया जाता रहा।
* 20th century के आठवें दशक में ilectroele pocket कैलकुलेटरों के अस्तित्व में आने के बाद इसका प्रयोग बन्द हो गया।
पास्कल का गणन यन्त्र Pascal's Calculator
* फ़्रांस के गणितज्ञ ब्लेज पास्कल (Blaize Pascal) ने इस यांत्रिक अंकीय गणन यन्त्र का आविष्कार किया।
* इसे ' pascals calculater' या 'पास्कल की inding machine' भी कहा जाता है।
* यह machine outometer एवं watch के सिद्धांत पर काम करती थी।
* इस machine में कई दांतेदार चक्र और पुराने टेलीफोन की तरह घुमाने वाले डायल होते थे , जिन पर 0 से 9 तक संख्याएं अंकित होती थी।
लेबनिज का यांत्रिक कैलकुलेटर Mechanical Calculator of Leibnitz
* जर्मन गणितज्ञ goat from von labnece ने इस machine का आविष्कार किया था।
* इस मशीन को leibnitz की 'रेकनिंग मशीन ' भी कहा जाता है।
* यह machine plus , minus के साथ multiplecation , भाग करने में भी सक्षम था।
* यह machine आज भी car और schooter में speedmeter के रूप में उपयोग किया जाता है।
Charles Babbage's Difference Engine
* Cambridge university के गणितज्ञ professor charles babbage ने इस machine को develop किया था।
* इस मशीन में saft तथा gear लगे होते थे तथा यह machine steam से चलती थी।
* इस machine कि सहायता से विभिन्न binary फलनों का मान decimal के 20 place तक शुद्धता पूर्वक ज्ञात किया जा सकता था।
बैबेज का एनालिटिकल इंजन Analytical Engine of Babbage
* Difference engin की success के पश्चात charls babbage ने इस यन्त्र की रूपरेखा तैयार की, जो आधुनिक युग(present time में प्रयुक्त हो computer से काफी समानता रखते हैं।
* Analiticle engine को modern computers का past प्रारूप माना जाता है।
* Analytical एक mechanical engineen है।
इस यन्त्र में main पांच part होते थे जो other works में प्रयुक्त होते थे -
1. Input unit - आंकड़ों को store करने के लिए।
2. Store - आंकड़ों तथा निर्देशों को संग्रहित करने के लिए।
3. Meele - अंकगणितीय क्रियाएं करने के लिए।
4. Control - store तथा mile में संख्याओं और निर्देशों के transportation के लिए।
5. Output unit - परिणाम प्राप्त करने के लिए।
2. Store - आंकड़ों तथा निर्देशों को संग्रहित करने के लिए।
3. Meele - अंकगणितीय क्रियाएं करने के लिए।
4. Control - store तथा mile में संख्याओं और निर्देशों के transportation के लिए।
5. Output unit - परिणाम प्राप्त करने के लिए।
Jacquard's Loom
* france के एक texttile engineer ने कपडे बुनने के इस loom का निर्माण किया , जो कपड़ों में स्वतः ही design तथा patern बना देता था।
* सबसे पहले इस loom में ही holded punch cards का प्रयोग किया गया था।
जेकार्ड्स के इस loom की दो मुख्य विशेषताएं थीं
1. Punch card के उपयोग से Information तथा Instructions को कोडित (Coded) किया जा सकता था।
2. Punch card में कोड़ित सूचना तथा निर्देशों का समूह एक program के रूप में कार्य करता था।
होलेरिथ सेंसर टेबुलेटर Hollerith Census Tabulator
* America के डॉ. Harman Hollerith ने अमेरिका की जनगणना का कार्य सम्पन्न करने के ध्येय से holerith senssor tabulator नामक मशीन का आविष्कार किया।
* इस मशीन में current द्वारा punch cards को manage किया जाता था।
* सन 1896 में होलेरिथ ने ' टेबुलेटिंग मशीन कम्पनी ' की स्थापना की जो पंच कार्ड यन्त्र का उत्पादन करती थी।
* वर्ष 1911 में एक अन्य Company में Merge होने के बाद इसका नाम ' Computer Tebulating Ricording Company ' हो गया।
* इस कम्पनी जिसे Computer Tebulating recording कहा जाता था, की सफलता के बाद सन 1924 में इसका नाम 'International Business Machines' (IBM) हो गया।
एबीसी ABC-Atanasoff Berry Computer
* DR. JOHAN VEE etana तथा clifoard barri ने मिलकर इस electronic machine का आविष्कार किया , जिसे ABC MACHINE कहा गया।
* इस machine कि विशेषता यह थी कि इसमें कोई moving part नहीं था। जिस कारण इस इलेक्ट्रॉनिक तकनीक में कोई भी यांत्रिक पुर्जा संचालित करने की आवश्यकता नहीं होती थी।
* इस विशेषता के कारण ABC के नाम से चर्चित यह कम्प्य़ूटर का आधार बना।
Post a Comment
Post a Comment