E-payment technology and E-payment features in hindi

Hello and welcome friends आज मैं बात करने वाला हूं इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सिस्टम के बारे में जिसमें आज हम जानेंगे कि क्या होता है इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक payment system का feature क्या होता है।

ELECTRONIC PAYMENT SYSTEM IN HINDI

Electronic payment system-

 EDI का संबंध B2B E-commerce Electronic Transaction से है जिसमें Involve Business Org. सामान्य प्रकार के होते हैं परंतु यदि Business Transacion में एक या एक से अधिक Financiale Org. Involve हों जैसे कि Bank, Finance, Company, Credit card company इत्यादि तब इन Financiale sector के बीच Business to Business transaction के लिए एक विशेष system की आवश्यकता होती है जिसे Electronic Payment system कहा जाता है।

Electronic Payment के अंतर्गत EDI के द्वारा financial transaction, bank to bank Fund transfer, Online transaction तथा Credit Card Transaction शामिल है। 

Electronic payment system के large category business to business type की होती है, परंतु इसके अलावा बहुत से transaction जो कि Credit/Debit card के द्वारा होते हैं, वे B2C category मतलब Business to Consumer Category में आते हैं। 

इस प्रकार electronic payment system EDI में fund या money transfer करने का electronic media है जो कि B2B या B2C Category transaction के लिए उपयोगी है। 

Electronic payment system आज online business process का main part है। इसके कारण आधुनिक कंपनियों ने अपने ग्राहकों को सेवाएं ऑन डिमांड तथा सस्ते दर पर देना चाहते हैं। यह वस्तुतः Virtual भुगतान का तरीका है जिसे इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली या Electronic payment system कहा जाता है। electronic payment system तथा Electronic Commerce जटिल रूप में एक दूसरे से जुड़े हैं जिसके कारण ही consumers सामानों तथा services का payment कर पाते हैं। 

Electronic payment system को current payment system से  compile करने के लिए निम्नलिखित विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करना चाहिए-
  1. Acceptability- electronic payment system में स्वीकार्यता का गुण होना चाहिए। 
  2. Convertibility- electronic payment system में प्रयोग होने वाले digital cash को इस तरह होना चाहिए कि उसे और प्रकार के funds में शामिल किया जा सके।
  3. Flexibility- electronic payment system different payment system को support करना चाहिए।
  4. Reliability- electronic payment system को higher reliable होने के साथ-साथ fail होने के condition से बचकर होना चाहिए।
  5. Scalability- electronic payment system के इस प्रकार होना चाहिए कि नए नए customer और  suppliers को इस systems से जोड़ने की अनुमति हो।
  6. Usability- electronic payment system में Real payment के समान easy होना चाहिए।
  7. Security- Electronic payment system open network में जैसे Internet पर वित्तीय लेन-देन की सुविधा के साथ उसके process को सुरक्षा प्रदान करना अति आवश्यक है।

Features of electronic payment system

  1. Convenience या सुविधा- Electronic payment system के अंतर्गत लेनदेन करने के लिए कस्टमर और Businessman होने के लिए Special facility, special electronic gadgets और time की आवश्यकता नहीं होती, इसके लिए minimum facility, electronic gadgets और time में ही काम हो जाता है।
  2. security- E-commerce को अपनाने वाले ग्राहकों के लिए सबसे बड़ी problem internet fraud का है। इसलिए payment system secure हो इसके लिए सबसे पहले customer की identity ही जाननी चाहिए ताकि सभी transaction केवल real customer के साथ ही किए जाएं। इसके बाद customer related information. उदाहरण के लिए, क्रेडिट कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट नंबर अथवा पासवर्ड को अनाधिकृत व्यक्ति की पहुंच से सुरक्षित रखा जाए। इंटरनेट के माध्यम से प्रेषित किए जाने वाले Data में किसी भी प्रकार के changesh किया जाए।
  3. Anonymity- online customer की एक problem transactions से related process secure, payment work को  secure रखना तथा third party को खर्चीली आदतों को देखते हुए उसे रोकना है।
  4. Universality या सार्वभौमिकता- internet businessman तथा customer के लिए E-payment system अत्यधिक सुविधाजनक तथा व्यापक रूप से स्वीकृत है, क्योंकि इसके विभिन्न प्रकार के लेनदेनों के लिए विभिन्न प्रकार की electronic currency जुटाने की आवश्यकता नहीं रहती, जो electronic currency उनके पास होती है, उसी से वे Business कर सकते हैं।

Types of electronic payment systems

Types of Electronic payment systems
  1. Instant pad or cash- Transaction electronic currency के विनिमय से होता है। online currency exchange का  एक उदाहरण E-cash है।
  2. Prepaid or debit- इसमें प्रयोगकर्ताओं को पहले भुगतान करना होता है, उसके बाद ही वह कोई product या service खरीद सकते हैं। prepaid payment process का एक उदाहरण smart card है। smart card को electronic purse या  virtual wallet भी कहा जाता है।
  3. Postpaid or credit- इस payment system में users प्रयोगकर्ता की कोई product अथवा service खरीदने और उसके बाद उसका payment करने की अनुमति होती है। postpaid payment system का उदाहरण credit cards or electronic cheque है। 


Other topic
Khilawan
Hi I am Khilawan founder of this blog and i live in a small Village and i am started blogging in 2017 last month and the date is 6/12/2017 and learning today..

Related Posts

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter