hey friends मैं आपके लिए PGDCA के प्रश्न जो की वर्ष 2016 को पूछा गया था उसका उत्तर लेकर यहां उपस्थित हूँ।
पूछा गया प्रश्न था - Describe the For..... Next stat in VB (वर्णन कीजिये फ़ॉर ... नेक्स्ट स्टेट इन VB)
इसका उत्तर इस प्रकार से है- Visual Basic में For... Next Loop एक प्रकार का Loop है। For.... Next repetition Structure Counter Controlled loop है। नीचे दिया loop 1 से 100 तक के Numbers को count करता है:Dim x as integer
For x = 1 to 50
Print x
Next
नीचे लिखा कोड 1 से 50 तक के steps में count करता है :
Print x
Next
निम्न Loop Numbers जैसे 1, 2, 3, 5, 7, ....... आदि count करता है। उपर्युक्त coding numbers को Form में Vertically Display करता है। यदि Numbers को horizontally display करना है तो निम्न method का use किया जाएगा :
For x = 1 to 50
Print x & Space $ (2)
Next
Print x & Space $ (2)
Next
यहां पर Numbers के बीच Space increase करने के लिए & Space $ के बाद Bracket में Value बढा देते हैं।
निम्न उदाहरण में एक For.....next repetition structure है जो if condition के साथ use किया गया है :
निम्न उदाहरण में एक For.....next repetition structure है जो if condition के साथ use किया गया है :
Dim number As Integer
For number = 1 to 10
if number = 4 then
Print "This is number 4"
else
Print number
End if
Next
यहाँ number 4 की बजाय यहाँ आपकी "This is number 4" output में मिलेगा।
जब आप किसी counter को एक number से दूसरे number तक count कराना चाहते हैं और Upper limit exit करना चाहते हैं तो syntax होगा-
जब आप किसी counter को एक number से दूसरे number तक count कराना चाहते हैं और Upper limit exit करना चाहते हैं तो syntax होगा-
Dim I As Integer
For I = (Integer) to (Integer)
(code to execute)
Next I
For I = (Integer) to (Integer)
(code to execute)
Next I
यहाँ हमने "I" Variable का use किया है, जो For....loop के लिए Most Commonly Use किया जाता है, आप Variable का नाम अपनी इच्छानुसार कुछ भी दे सकते हैं।
Thanks for reading
ok bye bye
KHILAWAN PATEL
Thanks for reading
ok bye bye
KHILAWAN PATEL
Post a Comment
Post a Comment