DIFFERENCE BETWEEN E-COMMERCE AND E-BUSINESS

hello and welcome my blog i am khilawan patel and will tel you today E-COMMERCE AND E-BUSINESS lets start in hindi

सबसे पहले मैं अपने नए viewers को E-commerce और E-Business के बारे में थोड़ा सा जानकारी दे देता हूँ क्योकि E-Commerce और E-Business के बारे में मैं पहले से पोस्ट लिख चुका हूँ -
E-Business का मतलब होता है Electronic Business जो की पूर्ण रूप से तो नही लेकिन Internet के बिना अधूरा है और E-Commerce तथा E-Business दोनों Internet पर निर्भर होते हैं। इस प्रकार के कार्य का संचालन Electronoics और Internet पर Based होता है।

Difference Between E-Commerce and E-Business in hindi

E-Business internet पर Business का संचालन है, जिसमें Purchasing and Selling ही नहीं बल्कि Purchase करने वाले को Help करना तथा other business partners को help करना होता है। E-business term का सर्वप्रथम उपयोग IBM के द्वारा 1997 में अपने व्यापार को बढाने के लिए किया गया था।
  1. E-commerce एक संयुक्त term है जिसमें न केवल business information का transaction होता है। बल्कि अन्य commercial गतिविधियाँ भी शामिल है। E-business E-commerce का ही रूप है जिसमें business transaction, custumer service इत्यादि मुख्य रूप से शामिल है। 
  2. E-business और E-commerce में business to custumer प्रकार का Application शामिल है।
  3. E-business के द्वारा सम्पूर्ण रूप से व्यापारिक गतिविधियाँ online की जा सकती है, जबकि e-commerce में न केवल व्यापारिक गतिविधियाँ बल्कि social, legal तथा अन्य अव्यापारिक गतिविधियाँ जो कि Business के process में सहायक हैं, की जा सकती हैं।
  4. E-commerce किसी business के सम्पूर्ण organization को प्रदर्शित करता है जबकि E-business उसी organization का एक showroom समझा जा सकता है।
  5. E-commerce के द्वारा business की सभी जानकारियाँ सुलभ होती हैं, जबकि E-business में केवल ग्राहकों को दी जाने वाली जानकारी शामिल होती है। 
Khilawan
Hi I am Khilawan founder of this blog and i live in a small Village and i am started blogging in 2017 last month and the date is 6/12/2017 and learning today..

Related Posts

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter